एक कॉल पर घर बैठे निपटा सकते हैं अपने बैंक के कई काम…
नई दिल्ली। आज की इस डिजिटल दुनिया ने हमारी लाइफस्टाइल को बदल के रख दिया है। आज हमारे कई काम घर बैठे हो जा रहे हैं। पहले जहां छोटे छोटे कामों को करने में हमारा काफी समय बर्बाद होता था। अब वही काम मिनटों में मोबाइल फोन के जरिए हो जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कई बड़े बैंक मोबाइल फोन बैंकिंग की सुविधा अपने ग्राहकों को दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम बात करने वाले हैं एसबीआई मोबाइल बैंकिंग सर्विस के बारे में, जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने बैंक के कई काम निपटा सकते हैं। एसबीआई के मोबाइल फोन बैंकिंग के जरिए आपके बैंक से जुड़े काम महज एक फोन कॉल पर हो जाएंगे। इसमें आपको किसी परेशानी का सामना नहीं करना पडे़गा। ऐसे में आपके समय और धन दोनों की काफी बचत होगी। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने सभी ग्राहकों के लिए मोबाइल बैंकिंग की शुरुआत कर रखी है। इसके लिए उसने टोल फ्री नंबर 1800-1234 जारी किया है। इस टोल फ्री नंबर के जरिए आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दी जाने वाली बैंकिंग सुविधाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर आपको एसबीआई द्वारा दी जा रही ढेरों सेवाओं के फायदे मिलेंगे। आप आसानी से इस नंबर पर फोन करके अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप पिछली 5 ट्रांजेक्शन के विषय में भी जान सकते हैं। फोन कॉल के जरिए आप अपने एटीएम कार्ड को भी जारी करवा सकते हैं। वहीं कुछ गलत होने पर अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक भी आप इसकी मदद से कर सकते हैं। एसबीआई द्वारा जारी किए गए इस टोल फ्री नंबर के ढेरों बेनिफिट्स हैं। आप आसानी से घर बैठे इसके जरिए बैकिंग से जुड़े कई फायदे उठा सकते हैं। इसमें आपको किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पडे़गा। आपके बैंकिंग से जुड़े कई काम घर बैठे एक मोबाइल कॉल पर हो जाएंगे।