शहीद बृजेश कुमार को मरणोपरांत शौर्य चक्र से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सम्मानित
हिमाचल प्रदेश। उपमंडल बंगाणा के गांव ननावीं के शहीद बृजेश कुमार को मरणोपरांत शौर्य चक्र ने नवाजा गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद की पत्नी श्वेता कुमारी को दिल्ली राष्ट्रपति भवन में शौर्य चक्र दिया है। 26 अक्टूबर 2018 को भारत-पाक सीमा पर जम्मू के पूंछ सेक्टर में सेना की आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान घायलावस्था में भी बृजेश कुमार ने दो आतंकवादियों को मार गिराया और खुद देश पर कुर्बान हो गए। उनकी शहादत की खबर उस दिन आई जब पत्नी ने उनकी लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था। शहादत का पता चलने पर पत्नी का हौसला नहीं डगमगाया और अमर शहीद बृजेश कुमार की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।