नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पीएम मोदी आज करेंगे शिलान्यास
नई दिल्ली। जेवर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। 6200 हेक्टेयर में यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। खास बात यह कि यह प्रदूषण से मुक्त होगा और यूपी का पांचवां इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। पहले चरण में 1334 हेक्टेयर में दो रनवे बनेंगे। पहले चरण में 1.2 करोड़ यात्रियों के सफर करने की संभावना है। एयरपोर्ट में कार्गो की सुविधा के अलावा एमआरओ सिस्टम भी होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद प्रदर्शनी देखेंगे। इसमें एयरपोर्ट की विकास यात्रा के बारे में फिल्म भी दिखाई जाएगी। इसमें शुरू से लेकर अब तक की गई कवायद की जानकारी होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर आएंगे और आधे घंटे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। वे एक घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे। जनसभा में करीब दो लाख लोगों के आने की संभावना है।