महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दिसंबर में राज्य में तीसरी कोरोना लहर आने की आशंका जताई है। हालांकि उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि इसका असर मामूली होगा। उधर महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक दल ने सीएम उद्धव ठाकरे से आग्रह किया कि वे कोरोना से मृत लोगों के आश्रितों को एनडीएमए नियमों के तहत एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा करें, ताकि केंद्र को मजबूर होकर अपने हिस्से से उन्हें तीन-तीन लाख और देना पड़े। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मुंबई में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि तीसरी लहर के दौरान मेडिकल आक्सीजन व आईसीयू बेड्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। तीसरी लहर हल्की होने की आशंका है, इसलिए इन संसाधनों की जरूरत नहीं होगी। महाराष्ट्र में कोरोना की मौजूदा दशा की चर्चा करते हुए टोपे ने कहा कि राज्य में 80 फीसदी नागरिकों को टीके लग चुके हैं। वर्तमान में संक्रमण व मृत्यु दर कम है। बीते 24 घंटे में 766 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 19 की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या लगातार तीसरे दिन 10 हजार से नीचे रही।