पैराग्लाइडिंग को लेकर पर्यटन विभाग ने जारी किया अधिसूचना

हिमाचल प्रदेश। हमीरपुर जिले की ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर में पर्यटक और स्थानीय लोग भी अब पैराग्लाइडिंग जैसे रोमांच भरे एयरो स्पोर्ट्स का आनंद भी ले सकेंगे। एयरो स्पोर्ट्स की तकनीकी समिति की सिफारिशों के आधार पर प्रदेश सरकार ने सुजानपुर को पैराग्लाइडिंग साइट के रूप में अधिसूचित कर दिया है। सहायक जिला पर्यटन विकास अधिकारी रवि धीमान ने बताया कि इस संबंध में पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया किमाचल प्रदेश एयरो स्पोर्ट्स रूल्स 2004 के तहत जारी की गई इस अधिसूचना के अनुसार सुजानपुर के निकट टीहरा से उड़ान भरने के लिए खसरा नंबर 421 की 13 हेक्टेयर से अधिक भूमि को टेक ऑफ साइट के रूप में अधिसूचित किया गया है। सुजानपुर में पैराग्लाइडिंग शुरू होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर के साथ-साथ कस्बा के व्यापारियों को भी लाभ होगा। सुजानपुर कस्बा पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर उभरेगा। इससे पहले यहां कांगड़ा शैली के मंदिर और ऐतिहासिक महल पर्यटन का केंद्र थे। पैराग्लाइडिंग शुरू होने से यहां अधिक पर्यटक आएंगे और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *