बीएड में प्रवेश के लिए जारी हुई कटऑफ…

उत्‍तराखंड। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बिड़ला परिसर श्रीनगर और एसआरटी परिसर बादशाहीथौल (टिहरी) में बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए मेरिट जारी कर दी है। सामान्य वर्ग की कट ऑफ मेरिट विज्ञान विषय में 144 और कला/वाणिज्य विषय में 127 तय की गई है। दोनों परिसरों में प्रवेश के लिए प्रथम काउंसिलिंग 3 दिसंबर से शिक्षा विभाग बिड़ला परिसर में शुरू होगी। दोनों परिसर में 166 सीटें निर्धारित हैं। इसे देखते हुए वरीयता सूची में 548 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। गढ़वाल विवि की शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. रमा मैखुरी ने बताया कि बिड़ला परिसर श्रीनगर में 111 और एसआरटी परिसर टिहरी में 55 सीट हैं। 3 दिसंबर को कला/वाणिज्य और 4 दिसंबर को विज्ञान विषय के लिए काउंसिलिंग होगी। 5 दिसंबर को छूटे हुए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। उन्होंने बताया कि बीजीआर परिसर पौड़ी में स्ववित्त पोषित मोड में पाठ्यक्रम संचालित होता है। यहां 55 सीटें निर्धारित हैं। उन्होंने पौड़ी में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों से 10 दिसंबर तक पौड़ी परिसर में पंजीकरण करवाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *