कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस टेस्ट मे भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दोनों पारी मिलाकर अब तक चार विकेट ले चुके हैं। पहली पारी में अश्विन ने तीन विकेट लिए थे। दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अश्विन ने एक विकेट ले लिया। इसके साथ ही उनके टेस्ट करियर में 417 विकेट हो गए हैं और हरभजन सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन एक विकेट लेते ही वह भज्जी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
अश्विन का टेस्ट में रिकॉर्ड:- अश्विन अपना 80वां टेस्ट खेल रहे हैं और 24 की औसत और 52 के स्ट्राइक रेट से 417 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 बार पारी में पांच विकेट और सात बार दोनों पारी मिलाकर 10 विकेट लिए हैं। पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 59 रन देकर सात विकेट है। वहीं, मैच (दोनों पारी) में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 140 रन देकर 13 विकेट है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 2755 रन बनाए हैं। अश्विन भज्जी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं:- अश्विन भज्जी का रिकॉर्ड तोड़ने से एक विकेट दूर हैं। हरभजन ने 103 टेस्ट में 32.46 की औसत और 68.5 के स्ट्राइक रेट से 417 विकेट लिए थे। एक पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 84 रन देकर आठ विकेट है। वहीं, मैच में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 217 रन देकर 15 विकेट है। 25 बार टेस्ट में उन्होंने पारी में पांच विकेट लिए। वहीं 5 बार दोनों पारी मिलाकर एक टेस्ट में 10 विकेट लिए। इसके अलावा भज्जी ने 2224 रन भी बनाए हैं।