उदासीन मठ का 1.93 करोड़ से होगा जीर्णोद्धार, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया शिलान्यास

Ballia: शहर से सटे बसंतपुर स्थित ऐतिहासिक उदासीन मठ के जीर्णोद्धार के लिए प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री एवं सदर विधायक दयाशंकर सिंह ने मठ के महंत नित्यानंद मिश्रा के साथ विधिवत भूमि पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यहां होने वाले कार्यों का मंत्री ने शिलान्यास किया।इस उदासीन मठ में विकास संबंधी कार्य के लिए शासन से 1.93 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है।

मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा यह मठ काफी पुराना है और क्षेत्र के लोगों के आस्था से जुड़ा हुआ है। क्षेत्र के लोग काफी समय से इसके जीर्णोद्धार की मांग कर रहे थे जिसे देखते हुए इसे शासन से स्वीकृत कराया गया है। इस बजट में यहां सुंदरीकरण के साथ ही हाल आदि का निर्माण होना है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं प्रस्तावित हैं जिसमें किसानों के लिए कुछ बड़ा किया जाएगा। सुरहा क्षेत्र केइ किसानों की जो भी जमीनें एनजीटी के पेंच में फंसी है जिसे निकालने के लिए जल्द कानून बनाया जाएगा। कहा कि सुरहा क्षेत्र के विकास के लिए शासन से 106 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल गई है लेकिन एनजीटी के चक्कर में कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। ऐसे में इस समस्या को जल्द दूर किया जाएगा।

परिवहन मंत्री ने कहा पहले जब इस क्षेत्र में आता था तो किसानों की फसलें डूबी रहती थीं लेकिन विधायक बनने के बाद रामपुर महावल में रेग्यूलेटर बनवाया जिसके बाद बड़ी समस्या दूर हो गई। इस दौरान मंत्री ने क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किया। ग्रामीणों ने क्षेत्र के विकास संबंधी पत्रक भी मंत्री को दिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक अजय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय प्रताप सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गुड्डू राय, पूर्व प्रधान पृथ्वीनाथ सिंह, बसंतपुर के प्रधान पिंटू सिंह, राजाराम सिंह, अरुण सिंह बंटू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *