डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सैकड़ों स्कूलों की लिस्ट को किया जारी
नई दिल्ली। पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के शिक्षा मंत्री आमने-सामने आ गए हैं। शिक्षा मनीष सिसोदिया ने पंजाब के शिक्षा मंत्री को दोनों राज्यों के स्कूल मॉडल पर बहस करने की चुनौती दी। दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को 250 स्कूलों की लिस्ट जारी की। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आज शाम तक पंजाब के शिक्षा मंत्री भी पंजाब के 250 स्कूलों की लिस्ट जारी करेंगे। इससे पहले पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने दिल्ली के 250 सरकारी स्कूलों में पिछले पांच साल में हुए सुधारों की लिस्ट मांगी थी, जिसके बाद सिसोदिया ने रविवार को 250 स्कूलों की लिस्ट जारी की। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव से पहले पंजाब और दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर बहस होनी है। उसके पहले पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह दिल्ली के 250 सरकारी स्कूलों में पिछले पांच साल में हुए सुधारों को देखना चाहते हैं। उसके बाद पंजाब के भी 250 स्कूलों में हुए सुधार के बारे में हमें दिखाकर उस पर बहस करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने 250 स्कूलों की लिस्ट जारी कर दी है, जहां पिछले पांच सालों में शिक्षा में जबरदस्त सुधार आया है। उम्मीद जताई कि पंजाब के शिक्षा मंत्री भी जल्द ही 250 स्कूलों की लिस्ट जारी करेंगे। इसके बाद परगट सिंह और मैं मीडिया के साथ, दिल्ली और पंजाब के 250 स्कूलों में जा सकें और फिर पंजाब और दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर खुलकर बहस कर सकें। दोनों शिक्षा मॉडल्स को देखकर पंजाब के वोटर अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट डालकर एक मॉडल चुन सकेंगे।