सरकार आपको सस्ते में सोना खरीदने का दे रही है मौका…
नई दिल्ली। सरकार आपको सस्ते में सोना खरीदने का मौका दे रही है। इसके लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 आज से खुल रही है। यह स्कीम तीन दिसंबर तक चालू रहेगी यानी आपके पास सस्ते दाम में कीमती पीली धातु खरीदने के लिए पांच दिनों का समय है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुसार गोल्ड बॉन्ड लिए इश्सू प्राइज 4,791 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं। भारत सरकार ने आरबीआई की सलाह से उन निवेशकों को नॉमिनल वैल्यू पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का भी फैसला किया है, जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे और आवेदन के लिए पेमेंट डिजिटल मोड के माध्यम से करेंगे। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 4,741 रुपये प्रति ग्राम सोना रखा गया है। बता दें कि सीरीज VII का इश्यू प्राइस 4,761 रुपये प्रति ग्राम सोना था। आरबीआई भारत सरकार की ओर से ये गोल्ड बॉन्ड जारी करता है। ये बॉन्ड बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नॉमिनेटेड डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं।