नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आज 30 नवंबर 2021 से दसवीं बोर्ड के प्रमुख (मेजर) विषयों और 1 दिसंबर 2021 से बारहवीं बोर्ड के प्रमुख (मेजर) विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा सुबह 11.30 बजे से शुरू की जाएगी। छात्र समय से कुछ देर पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं, ताकि केंद्र पर भीड़ न हो। दुनिया भर में जारी कोरोना महामारी से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को दो सत्र टर्म-1 और टर्म-2 में आयोजित किया जा रहा है। पिछले वर्ष देश और दुनियाभर में कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। बोर्ड ने सभी छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रोमोट कर दिया था।