itel ने दिया जियो से भी शानदार ऑफर…

नई दिल्ली। 7,000 रुपये के सेगमेंट में राज करने वाली कंपनी आईटेल ने जियो के मुकाबले में एक शानदार ऑफर पेश किया है। आईटेल ने यह ऑफर itel A48 के साथ पेश किया है। इसके लिए आईटेल ने होम क्रेडिट इंडिया के साथ साझेदारी की है। कंपनी के इस किफायती फाइनेंस स्कीम के साथ ग्राहक होम क्रेडिट इंडिया की मदद से आईटेल A48 स्मार्टफोन को महज 1,399 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके बाद 8 महीनों के लिए 625 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई देनी होगी। itel A48 की कीमत 6,399 रुपये है। इस साझेदारी पर ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा कि भारत में 35 करोड़ से ज्यादा लोग फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं जो स्मार्टफोन में अपग्रेड करना चाहते हैं, हालांकि टियर 2 और छोटे कस्बों में डिजिटलाइजेशन को गति देने के मामले में किफायती और पैसा वसूल होना ही सबसे बड़ी रुकावट है। शुरुआत से ही आईटेल ने किफायती और तकनीक के लिहाज से एडवांस स्मार्टफोन लॉन्च कर डिजिटल अंतर को पाटा है जिससे पूरे देश में सामाजिक-आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा दिया जा सके। होम क्रेडिट इंडिया से इस साझेदारी के साथ, आईटेल का उद्देश्य आईटेल A48 को भारतीय लोगों के लिए सुलभ बनाना है। इस फोन में 6.1 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो कि आईपीएस है और स्टाइल वॉटरड्रॉप नॉच है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है। फोन में एंड्रॉयड 10 का गो एडिशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1.4GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ कई तरह के मोड्स मिलेंगे। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट का भी सपोर्ट है। फोन में 3000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा फोन में डुअल 4G VoLTE/ ViLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *