अब घर बैठे मिनटों में ऑनलाइन भरें एलआईसी प्रीमियम…

नई दिल्ली। हम भले ही वर्तमान में जीते हैं, लेकिन हमें चिंता अपने भविष्य की ही लगी होती है। हमारा बुढापा कैसा गुजरेगा, हमारे बच्चे किस स्कूल में पढ़ेंगे, हमारे बच्चों का जीवन कैसा होगा, हमें आगे चलकर कोई दिक्कत तो नहीं होगी, हम आर्थिक रूप से संपन्न तो रहेंगे न आदि। ऐसे ही नाजाने कितने सवाल हमारे मन में चलते रहते हैं। इसलिए अपने भविष्य को ध्यान में रखकर लोग भारतीय जीवन बीमा निगम की एलआईसी पॉलिसी को लेते हैं। इसमें एक कम प्रीमियम के साथ भविष्य को सुरक्षित रखने जैसी चीजें मिलती हैं। लेकिन देखा जाता है कि ऑनलाइन के इस जमाने में ज्यादातर लोग अब भी एलआईसी दफ्तर जाते हैं। लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि आप घर बैठे अपने प्रीमियम को भर सकते हैं और वो भी बिना किसी झंझट के। अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं और अपना समय बचाना चाहते हैं। तो चलिए हम आपको इसका तरीका बताते हैं। ऐसे करें खुद को रजिस्टर: स्टेप 1:- आपको पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाकर बाएं तरफ Customer Portal पर क्लिक करना है। फिर न्यू यूजर चुनना है। यहां आपको कुछ जानकारी जैसे- पॉलिसी नंबर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आदि जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपको I confirm वाले चैक बॉक्स पर क्लिक करते हुए Proceed वाले विकल्प को दबा देना है। स्टेप 2:- इसके बाद आपका LIC का अकाउंट रजिस्टर हो जाएगा, और आपकी ईमेल आईडी पर आपका आईडी और पासवर्ड आ जाएगा। आपको इनसे पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है। स्टेप 3:- अब आपको यहां आपका कितना प्रीमियम है, इसकी जानकारी दिखाई जाएगी। अब आपको अगर अमाउंट बदलना है, तो आप बदल सकते हैं नहीं तो अपने प्रीमियम को देखकर आगे बढ़ सकते हैं। स्टेप 4:- इसके बाद आप अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग या किसी अन्य ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद पेमेंट सफलतापूर्वक होने पर आपको मैसेज और ईमेल आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *