एलआईसी के आईपीओ में करना चाहते हैं निवेश, तो पहले करें ये जरूरी काम…

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम का आई प्रस्तावित है और एलआईसी ने इसे लाने की तैयारी तेज कर दी है। अगर आप भी इसके आईपीओ में निवेश की इच्छा लिए बैठे हैं तो फौरन कुछ जरूरी काम कर लें। दरअसल एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों से अपना स्थायी खाता संख्या (पैन) अपडेट करने के लिए कहा है, ताकि वे इस पेशकश में भाग ले सकें। 10 फीसदी हिस्सा पॉलिसीधारकों के लिए:- एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों के लिए कहा कि पैन को अपडेट करना बेहद जरूरी है क्योंकि यह केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। बता दे कि कंपनी की योजना के मुताबिक आईपीओ का 10 फीसदी हिस्सा पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित होगा। डीमैट खाता खुलाने की दी सलाह:- कंपनी ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर कहा है कि आईपीओ में भाग लेने के लिए डीमैट खाता भी खोलें। ऐसी किसी भी सार्वजनिक पेशकश में भाग लेने के लिए पॉलिसीधारकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पैन विवरण निगम के रिकॉर्ड में अपडेट किए गए हैं। भारत में किसी भी सार्वजनिक पेशकश की सदस्यता लेना तभी संभव है जब आपके पास वैध डीमैट खाता हो। देश का सबसे बड़ा आईपीओ:- एलआईसी के आईपीओ को देश का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है। इसके जरिए सरकार अपनी 10 से 20 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचकर करीब एक लाख करोड़ रुपए तक जुटाने की योजना बना रही है। जुलाई 2021 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के सबसे बड़े बीमाकर्ता एलआईसी के विनिवेश को मंजूरी दी थी। जल्द सेबी को सौंप सकती है दस्तावेज:- इस संबंध में आई रिपोर्टों के अनुसार, एलआईसी अपने आईपीओ के लिए संबंधित दस्तावेज पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास जल्द जमा करा सकती है। फिर सेबी द्वारा तकरीबन महीने भर में इसे मंजूरी मिलना संभव है। बहरहाल, बीमाकर्ता कंपनी ने अपनी ओर से आईपीओ से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस तरह करें पैन डिटेल अपडेट:- एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर ‘Online PAN Registration’ विकल्प चुनें। अब रजिस्ट्रेशन पेज पर ‘Proceed’ पर क्लिक करें। नए पेज पर पैन, ईमेल, मोबाइल नंबर और पॉलिसी नंबर भरें। इसके बार कैप्चा कोड को सही ढंग से दर्ज करें। अब ओटीपी रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। अब निर्धारित स्थान पर ओटीपी डालें और सब्मिट कर दें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन सफल होने का मैसेज मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *