जम्मू-कश्मीर। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि सामाजिक ताने-बाने को घायल करने वालों और शांति के दुश्मनों को हम न कभी भूलेंगे और न ही कभी छोड़ेंगे। आतंकवाद और आतंकियों के समर्थकों का सफाया करना हमारी प्राथमिकता है। बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह पर जम्मू के पलौड़ा स्थित बीएसएफ फ्रंटियर आफिसर्स इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि आज यदि लोग बिना किसी डर के जम्मू-कश्मीर की विकास यात्रा में योगदान कर रहे हैं तो यह सुरक्षा बलों के बलिदान से ही संभव हो सका है। प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से डीडीसी चुनाव, सीमावर्ती गांवों में सार्वजनिक सेवा कार्यक्रम, कोरोना काल में सहायता से लेकर सीमा पार से घुसपैठ और नशे की तस्करी रोकने तक बीएसएफ ने अहम भूमिका निभाई है। जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर उन्होंने जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। परिवार वालों का कुशल क्षेम भी पूछा। जवानों और उनके परिवारों के साथ रात्रि भोजन में शामिल होकर उन्होंने विषम परिस्थितियों में कर्तव्य निर्वहन के लिए जवानों के प्रति आभार जताया।