एचपीयू शिमला में पुरानी भर्ती को मिली हरी झंडी…

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद की कुलपति प्रो. सिंकदर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में विवि में कोरोना के कारण अटकी भर्ती प्रक्रिया पुन: शुरू करने और विज्ञापित पदों की अवधि को छह माह बढ़ाने की मंजूरी प्रदान की गई है। शिक्षकों और गैर शिक्षकों के पदों को भरने के लिए विज्ञापन संख्या 21/2020 तथा 22/2020 को छह माह का विस्तार दिया गया है। अब विवि गैर शिक्षकों और शिक्षकों के पुराने सैकड़ों पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेगा। वहीं ईसी ने विवि में नए सृजित शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों के पदों पर रोस्टर की अनुपालना करते हुए विज्ञापित करने की अनुमति प्रदान की। 15 नवंबर को कुलाधिपति प्रदेश के राज्यपाल की ओर से विश्वविद्यालय में दिव्यांग छात्रों को मुफ्त छात्रावास सुविधा देने की घोषणा के अनुसार इसे भी स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्यकारी परिषद ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय फेलोशिप के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार हर विभाग में पीएचडी के लिए अतिरिक्त सीटें आरक्षित करने को भी मंजूरी प्रदान की गई। कार्यकारी परिषद ने वित्त समिति की सिफारिशों को स्वीकृति प्रदान की। विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा केंद्र (इक्डोल) को यूजीसी के मुक्त दूरवर्ती अध्ययन पाठ्यक्रम के मानकों को अपनाने के लिए स्वीकृति दी गई। बैठक में विवि की अकादमिक परिषद की स्थायी समिति की सिफारिशों को विश्वविद्यालय के गणित विभाग में भारतीय गणित केंद्र के दो कोर्सों के वैदिक गणित में सर्टिफिकेट कोर्स और प्राचीन भारतीय गणित में स्नातकोत्तर डिप्लोमा इसी सत्र से आरंभ करने की अनुमति भी प्रदान की गई। ईसी ने विश्वविद्यालय के वित्त संबंधित मामलों के निपटारे के लिए पूर्व विवि के पूर्व वित्त अधिकारी रहे ज्ञान चंद रायटा को 6 महीने के लिए नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *