जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में कोरोना के चलते सुस्त पड़ा पर्यटन पटरी पर लौटने लगा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कश्मीर में नवंबर के महीने में 1.27 लाख पर्यटन घूमने आए, जिससे बीते सात साल का रिकॉर्ड टूटा है। पर्यटन विभाग के निदेशक जीएन इत्तू के अनुसार कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास जारी हैं। देश भर में 21 रोड शो करवाए गए। एलजी के निर्देशानुसार कई आइकॉनिक फेस्टिवल भी करवाए। पर्यटन विभाग ने कोरोना की पहली लहर के बाद से ही घाटी के पर्यटन को पटरी पर लाने के लिए अभियान तेज किया है।