जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय भूमि का ड्रोन से सर्वे किया जाएगा, इसके बाद लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड जारी किए जाएंगे। आबादी के सर्वे और प्रॉपर्टी कार्ड की अधिसूचना जारी करने के लिए राजस्व विभाग के आयुक्त सचिव विजय कुमार बिदूरी की तरफ से कस्टोडियन जनरल राजेश शर्मा की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी 15 दिन में अधिसूचना की पूरी रूपरेखा तैयार कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। 31 दिसंबर तक प्रदेश में योजना को लागू किया जा सकता है। कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा के अनुसार जम्मू-कश्मीर के गांवों में आवासीय भूमि पर रह रहे लोगों का सर्वे केंद्रीय सरकार की स्वामित्व योजना के तहत किया जाना है। योजना के तहत गांवों में आवासीय भूमि के सर्वे ड्रोन के जरिये होगा। इससे ग्रामीण इलाकों की जमीनों का सीमांकन होगा और ग्रामीण इलाकों में मौजूद घरों के मालिकों के मालिकाना हक का रिकॉर्ड बनेगा। भूमि मालिक संपत्ति कार्ड का इस्तेमाल बैंकों से कर्ज लेने के अलावा अन्य कामों में भी कर सकेंगे।