कल सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जाकर सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दशकों से अटकी यह परियोजना शुरू हो जाएगी जिससे यूपी के एक बड़े भाग को कई तरह की राहत मिलेगी। बलहा विधानसभा क्षेत्र स्थित गोपिया बैराज का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चूंकि परियोजना के समस्त कार्यक्रम पूर्व निर्धारित थे अन्यथा सीडीएस जनरल विपिन रावत के निधन पर इन्हें टाल दिया जाता। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत भी सीडीएस जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए की। इसके बाद पूरे बैराज का पैदल भ्रमण कर बारीकियां भी परखीं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने सरयू नहर परियोजना का महज 52 फीसदी कार्य 40 वर्षों में कराया था। 48 फीसदी कार्य इस सरकार ने चार वर्षों में करा दिया। सरकार के अनुसार यह परियोजना 1978 में शुरू हुई थी लेकिन तब से ही बजट की कमी, विभागों के आंतरिक संयोजन में कमी, उचित निगरानी न होने के चलते टलता चला आ रहा था और चार दशकों तक पूरा नहीं हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *