जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन और हिमस्खलन से निपटने के लिए शुरू हुई तैयारी…

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में बाढ़, भूकंप, सूखा, भूस्खलन व हिमस्खलन आदि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सभी जिला उपायुक्तों को केंद्रीय गृह विभाग के अंतर्गत इंडिया डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क (आईडीआरएन) पोर्टल पर जिले से संबंधी डाटा अपडेट करने के निर्देश जारी किए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आपदा जोखिम प्रबंधन कार्यक्रम के तहत भविष्य में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं में जान-माल का कम नुकसान हो और सक्रियता से आपदाओं का सामना किया जा सके। नई दिल्ली स्थित एनआईसी आईडीआरएन पोर्टल का संचालन कर रहा है। जम्मू-कश्मीर सहित सभी प्रदेश सरकारों से कहा गया है कि वह वेब पोर्टल पर आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी जानकारियों को अपडेट करें, ताकि भविष्य के लिए बेहतर तरीके से तैयारी रखी जा सके। आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास विभाग के सचिव नाजिम खान की तरफ से इस संबंध में बकायदा सर्कुलर जारी किया गया है। सर्कुलर के अनुसार इंडिया डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क वेब आधारित प्लेटफार्म है जोकि आपात स्थिति में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के अलावा उपकरणों की सूची व कुशल मानव स्त्रोत का प्रबंधन करता है ताकि बेहतर तरीके से तैयारी हो सके । जिला उपायुक्तों को आईडीआरएन बेव पोर्टल पर सभी जानकारियों को जल्द से जल्द अपडेट करने को कहा गया है। बता दे कि जम्मू-कश्मीर में बाढ़, भूकंप, भूस्खलन व हिमस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं और इसमें बड़ी संख्या में जान-माल की क्षति होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *