16 दिसंबर से शुरू होगी सीबीएसई सीटेट की परीक्षा
नौकरी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) 2021 के प्रवेश पत्र जल्द जारी किए जा सकते हैं। सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपने प्रवेश-पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसी उम्मीद है कि सीटेट के प्रवेश पत्र एक-दो दिन में जारी होंगे। परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2021 के दौरान किया जाएगा। सीटेट में आवेदन कर चुके सभी उम्मीदवारों को स्पष्ट रूप से कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। इस विषय पर प्रवेश पत्र पर भी विभिन्न निर्देश लिखे होंगे। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के नए मामले आने के बाद कई एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सीटेट कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जिसके लिए उम्मीदवारों ने काफी अभ्यास भी किया है। वह अपनी-अपनी परीक्षा के लिए तैयार रहें, क्योंकि परीक्षा होने में अब पांच दिन ही शेष बचे हैं।