दिल्ली-एनसीआर की हवा में हुआ आंशिक सुधार…

नई दिल्ली। मौसमी दशाओं का साथ देने की वजह से दिल्ली-एनसीआर की हवा में मामूली रूप से सुधार हुआ है। इस क्रम में दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब से खिसक कर खराब श्रेणी में पहुंच गई है। वहीं ग्रेटर नोएडा की हवा 192 एक्यूआई के साथ सबसे साफ दर्ज हुई है। वायु मानक संस्था सफर का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बने रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई 281 रहा। इससे एक दिन पहले यह 314 दर्ज किया गया था। इसके अलावा फरीदाबाद का एक्यूआई 221, गाजियाबाद का 264, ग्रेटर नोएडा का 192, गुरुग्राम का 268 व नोएडा का एक्यूआई 218 रिकॉर्ड किया गया। सफर के मुताबिक अगले तीन दिनों तक रात में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब व दिन में खराब श्रेणी में बनी रहेगी। इसका प्रमुख कारण रात में पारा लुढ़कने और दिन में धूप खिलने को माना जा रहा है। आगामी 15 दिसंबर के बाद से हल्की राहत मिलने की संभावना बनी हुई है। सफर का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों तक मिक्सिंग हाइट और वेंटिलेशन इंडेक्स कम होगा। इसका असर वायु गुणवत्ता पर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *