14 दिसंबर से हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में शुरू होगी पहले सत्र की ऑफलाइन कक्षाएं
हिमाचल प्रदेश। लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के बंदला स्थित हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में 14 दिसंबर से पहले सत्र की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। कॉलेज का छात्रावास तैयार न होने के कारण करीब तीन सप्ताह पहले कॉलेज में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई थीं। लेकिन अब 13 दिसंबर को कॉलेज का निर्माण कार्य कर रही कंपनी छात्रावास तैयार कर कॉलेज प्रबंधन को सौंप देगी। इसके बाद 14 दिसंबर से कॉलेज की नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। बिलासपुर के बंदला में 62.08 बीघा भूमि पर 105 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की कक्षाएं 14 दिसंबर से शुरू हो रही है। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) की हरी झंडी मिलने के बाद कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां से प्रथम वर्ष की कक्षाएं बंदला शिफ्ट की जा रही हैं। पिछले चार साल से बंदला में भवन निर्माण कार्य पूरा न होने और मूलभूत ढांचे की कमी के चलते एआईसीटीई की मंजूरी न मिलने के पर बिलासपुर में कक्षाएं शुरू नहीं करवाई जा रही थी। इस कारण नगरोटा बगवां से ही पहला बैच निकल गया। अब बंदला में कक्षाएं शुरू करने के लिए हॉस्टल, प्रिंसिपल रूम से लेकर क्लासरूम तक सब तैयार हैं।