महाराष्ट्र। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को घोषणा किया कि बहुत जल्द ही सहकारिता प्रशिक्षण के लिए पाठ्यक्रमों के साथ एक विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। देश कई हिस्सों में इस विश्वविद्यालय के कालेज होंगे, जिनमें सहकारिता की ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह पुणे में वैमनिकॉम के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगेे कहा कि आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डालर बनाने के लक्ष्य में सहकारिता विभाग और सहकारिता आंदोलन का बड़ा हाथ होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सहकारिता विभाग में काम करने में मुझे आत्म संतोष है और सामर्थ्य भी। यदि हम सहकारी व्यवसाय का विस्तार करना चाहते हैं तो हमें अगले 25 वर्षों के लिए सहकारिता को अमली-जामा पहनाने वाली योजना लागू करनी होगी। इसके लिए सहकारिता मंत्रालय ने काम करना शुरू कर दिया है। इस पर जल्द ही एक नई नीति सामने आएगी। इससे पहले गृह मंत्री ने पुणे के सुदुम्बरे में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 5वीं वाहिनी परिसर का उद्घाटन किया और इसका निरीक्षण किया। इस दौरान एनडीआरएफ कैंपस में जवानों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि लोगों की जान बचाने हेतु आपकी तत्परता और समर्पण के कारण ही किसी भी आपदा में एनडीआरफ के आते ही लोगों में एक उम्मीद जग जाती है। हमें देश सेवा के प्रति आपकी निष्ठा पर गर्व है। एनडीआरफ ने अपनी कर्तव्यपरायणता से न केवल देश वरन विदेशों में भी जो विश्वास अर्जित किया है, उससे हर भारतीय गौरवान्वित है।