J&K: भारत समेत दुनियाभर के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही भूकंप की घटनाओं ने लोगों को खौफ से भर दिया है. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को धरती हिली. झटकों का केंद्र जमीन से करीब 5 किलोमीटर नीचे डोडा क्षेत्र में था. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. हालांकि, भूकंप के झटके महसूस होते ही स्थानीय लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए.
कितनी थी भूकंप की तीव्रता?
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र डोडा में जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में था. अधिकारियों ने बताया है कि इस भूकंप के कारण किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है.
हिमाचल में भी सुबह आया था भूकंप
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह लगभग 3:30 बजे और 4:38 बजे दो बार झटके महसूस हुए भूकंप की तीव्रता और केंद्र के बारे में फिलहाल आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन झटके महसूस होते ही लोग सुरक्षा के लिए अपने घरों से बाहर निकल आए.
इसे भी पढ़ें:-12वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, पटना हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी भर्ती का किया ऐलान