प्रशासनिक और पुलिस अफसरों को जल्‍द मिलेगा आईएएस, आईपीएस कैडर

मध्य प्रदेश। इस साल राज्य पुलिस सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारियों को आईएएस और आईपीएस कैडर मिलने की पूरी उम्मीद है। संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रदीप जोशी की अध्यक्षता में सोमवार को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में नामों पर चर्चा हुई। एक पद के लिए तीन अफसरों के नामों पर विचार किया गया। मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग के अफसरों के अनुसार राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस कैडर में पदोन्नति के लिए 18 पद उपलब्ध हैं।

वरिष्ठता और सर्विस रिकॉर्ड को आधार मानकर 1994, 1995, 1998 और 1999 बैच के अधिकारियों के नाम पर विचार विमर्श किया गया। वरिष्ठता के आधार पर सुधीर कोचर, रानी बाटड, चंद्रशेखर शुक्ला, त्रिभुवन नारायण सिंह, नारायण प्रसाद नामदेव, दिलीप कुमार कापसे, बुद्धेश कुमार वैद्य, जयेंद्र कुमार विजयवत, डा. अभय अरविंद बेडेकर, अजय देव, नियाज अहमद खान, मनोज मालवीय, नीतू माथुर, अंजू पवन भदौरिया और जमना भिडे के नाम आईएएस कैडर में शामिल हो सकते हैं।

विभागीय पदोन्नति समिति ने 54 अधिकारियों का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग को भेजा है। इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन कार्मिक दीप्ति गौड़ मुखर्जी सहित आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस कैडर में पदोन्नति के लिए 11 पद उपलब्ध हैं। वरिष्ठता और सेवा अभिलेखों के आधार पर 1995 और 96 बैच के अधिकारी प्रकाश चंद्र परिहार, निश्चल झारिया, रसना ठाकुर, संतोष कोरी, जगदीश डाबर, मनोहर सिंह मंडलोई, रामजी श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह पवार, सुनील तिवारी, संजीव कुमार सिन्हा और संजीव कुमार कंचन को आईपीएस कैडर में शामिल हो सकते है। इस बैठक में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डा. राजेश राजौरा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *