नई दिल्ली। नए साल के पहले हफ्ते में भारत में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। इसमें Xiaomi 11i स्मार्टफोन शामिल है, जो कि 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा और कंपनी का दावा है कि 15 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाएगा, वही Realme कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro लॉन्च करेगी। Realme GT 2 सीरीज को ग्लोबल मार्केट के साथ ही चीन में 4 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। Realme GT 2 Pro फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा मौजूद रहेगा, जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन मौजूद रहेगा।
फोन का दूसरा सेंसर भी 50 मेगापिक्सल का होगा, जिसके साथ 150 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू ऑफर किया जाएगा। रियलमी का कहना है कि यह ऐसे वाइड-एंगले कैमरा के साथ आने वाला दुनिया का सबसे पहला स्मार्टफोन होगा। Xiaomi के नये Xiaomi 11i स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया गया है तथा Xiaomi 11i स्मार्टफोन 6 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा, लेकिन कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ऐलान किया है कि यह 120W Hyper Charge टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन होगा। इस टेक्नोलॉजी की मदद से मात्र 15 मिनट में फोन की बैटरी को 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। Xiaomi 11i स्मार्टफोन में 6.67 इंच की एमोलेड डिसप्ले दी जा सकती है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी और Xiaomi 11i में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है।
जिसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल क अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद होगा। Vivo V23 सीरीज के स्मार्टफोन को 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा जिसमें इस सीरीज के तहत Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा तथा Vivo V23 Pro में Dimensity 1200 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा जबकि Vivo V23 5G स्मार्टफोन Dimensity 920 प्रोसेसर पर आधारित होगा। इन स्मार्टफोन में यूजर्स को 108MP का शानदार कैमरा सेटअप भी मिल सकता है।
iQOO 9 सीरीज 5 जनवरी को लॉन्चिंग होगी तथा इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन iQOO 9 और iQOO 9 Pro को भारत में लॉन्च किया जाएगा जिसमें यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ ही 2K एमोलेड डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है जो कि पावर बैकअप के लिए यूजर्स को 4,700mAh की बैटरी मिलेगी।