नई दिल्ली। क्लैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हो रही है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए अभ्यर्थी 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे डायरेक्ट स्टेप्स दिए गए हैं जिनकों फॉलो करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 08 मई को किया जाएगा। देश भर के विभिन्न केंद्रों पर परिक्षा का आयोजन किया जाएगा। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा और होमपेज पर क्लैट एप्लीकेशन फॉर्म पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद पूछे गए सभी विवरण दें और फिर आवेदन पत्र भरना शुरू करें। सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें तथा सबमिट पर क्लिक करें और भविष्य के लिए एक प्रति प्रिंट भी निकाल लें। क्लैट परीक्षा के लिए अनारक्षित श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 4000 रुपये का होना चाहिए। एससी और एसटी वर्ग के तहत आवेदन करने वालों के लिए 3,500 रूपये शुल्क देना होगा। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।