यूपी के हजारों गांवों की ड्रोन से हुई मैपिंग….

नई दिल्‍ली। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामित्व के तहत उत्तर प्रदेश के 1000 गांवों में ड्रोन की मदद से मैपिंग प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अप्रैल में स्वामित्व योजना को लागू किया था। यह पंचायती राज मंत्रालय के तहत लागू है। इसमें तकनीक की मदद से ग्रामीण आबादी क्षेत्र में स्थित जमीनों के मालिकों को संपत्ति का हक दिलाने की योजना है।

योजना में 2021 से 2025 तक देश के 6.62 लाख गांवों में सर्वेक्षण करना है। हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ड्रोन नीति को लागू करने के फैसले में बदलाव किया है, ताकि योजना पर तेजी से काम हो सके। वहीं भारत-पाकिस्तान के 1971 के युद्ध में शामिल नौसेना के तत्कालीन वाइस एडमिरल एसएच सरमा का सोमवार को भुवनेश्वर में निधन हो गया।

उन्होंने सोमवार की शाम को 6:20 पर अंतिम सांस ली। अधिकारियों ने बताया कि 99 वर्ष के सरमा 1971 के युद्ध में पूर्वी बेड़े के कमांडिंग ऑफिसर थे। उन्होंने बताया कि सरमा ने पूवी नौसेना कमान के कमांडिंग इन चीफ के पद पर भी अपनी सेवा दी थी। उल्लेखनीय है कि 1971 में भारत ने पाकिस्तान को परास्त किया था और उसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का जन्म हुआ था। केरल में भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा नेता की हत्या के मामले में एसआईटी ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसआईटी का नेतृत्व कर रहे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय सखारे ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से दो पर रंजीत श्रीनिवास की हत्या में शामिल होने का अरोप है, जबकि तीसरे ने हमलावरों के की मदद की थी। गिरफ्तार लोग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ता हैं। एसडीपीआई असल में कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की राजनीतिक शाखा है। इस गिरफ्तारी के साथ ही श्रीनिवस की हत्या के मामले में कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *