नई दिल्ली। सैमसंग का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है जो शानदार डिजाइन में आता है। गैलेक्सी S21 FE 5G में प्रीमिय फीचर्स दिए गए हैं जो चार कलर ऑप्शन Olive, Lavender, White और Graphite में आता है। स्मार्टफोन एक स्लीक डिजाइन में आता है जिसकी थिकनेस 7.9mm है। हालांकि फोन भारत में कब उपलब्ध होगा, इसकी फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है। गैलेक्सी S21 FE 5G की बिक्री चुनिंदा मार्केट में 11 जनवरी से शुरू हो जायेगी। ग्राहक फोन को Samsung.com समेत कई अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे। Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है।
इसका रिफ्रेस्ड रेट 120Hz है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन Game Mode7 के साथ आता है। सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर फोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट दिया गया है। फोन का डायमेंशन 74.5 x 155.7 x 7.9mm होगा। जबकि वजन 177 ग्राम होगा। Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन में 5nm बेस्ड ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 12 बेस्ड One UI 4 पर काम करता है। Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है।
इसका फील्ड ऑफ व्यू 123 डिग्री है। इसके अलावा 12MP वाइड कैमरा दिया गया है। जो ड्यूल पिक्सल, AF, OIS के साथ आता है। टेलिफोटो लेंस के तौर पर 8MP कैमरा दिया गया है। इसमें 30X स्पेस जूम दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP कैमरा दिया गया है। फोन 4,500mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। जिसे 25W वायर्ड, 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन IP6813 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।