नई दिल्ली। भारतीय तट रक्षक द्वारा नाविक (जनरल ड्यूटी), नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक पदों की कुल 322 रिक्तियों के लिए आवेदन 4 जनवरी से किये जा सकते हैं। भारतीय तट रक्षक द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक, आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आज सुबह 11 बजे से 14 जनवरी 2022 की शाम 5 बजे तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पायेंगे। निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा मार्च में प्रस्तावित है और परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख से 2 या 3 दिन पहले जारी किए जाएंगे। भारतीय तट रक्षक द्वारा नाविक/यांत्रिक लिखित परीक्षा के नतीजों की घोषणा परीक्षा तिथि से 30 दिनों के भीतर कर दिया जायेगा।
joinindiancoastguard.gov.in पर विजिट करना होगा और इसके बाद होम पेज पर ही एक्टिव किए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपने विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके अप्लीकेशन सबमिट करना होगा। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक (जनरल ड्यूटी) के पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ और फिजिक्स विषयों के साथ 10+2 उत्तीर्ण किया हो तथा साथ ही उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) पदों के लिए 10वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए और यांत्रिक पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।