यूपी में हजारों पदों के लिए आवेदन का कल है आखिरी दिन…

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में विज्ञापित 2980 पदों और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापित 610 पदों के लिए भी आवेदन कल ही समाप्त हो रहे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया में कुल 50 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2022 को है। इन भर्तियो के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन हैं और उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं तथा ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं।

यूनियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर और डोमेन एक्सपर्ट्स पदों की कुल 25 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर भर्ती सेक्शन में दिए गए लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क भी भरना होगा। बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट सिक्यूरिटी ऑफिसर के 25 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर उपलब्ध कराए गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के दौरान उम्मीदवार 850 रुपये का शुल्क भरना होगा। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (यूपीएनएचएम) द्वारा लैब टेक्निशियन, सीनियर लैब टेक्निशियन, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, सीनियर ट्यूबक्यूलोसिस लैबोरेट्री सुपरवाइजर के कुल 2980 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर उपलब्ध कराए गए अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *