नई दिल्ली। ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के आयोजन पर खतरे का बादल मंडराने लगा है जिसके कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को रणजी ट्राफी समेत अन्य घरेलू टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार, आइपीएल के आयोजन के लिए बोर्ड के पास प्लान बी तैयार है। टूर्नामेंट के पहले 12 और 13 फरवरी को मेगा आक्शन भी होना है। संभावना जताई जा रही है कि नीलामी आयोजन का स्थान भी बदला जा सकता है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआइ के पास फिलहाल आइपीएल 2021 के आयोजन के लिए दो प्लान है जिसमें प्लान- ए के मुताबिक, प्रारंभिक तौर पर सभी 10 टीमों को होम-अवे फार्मेट के तहत खेलने की योजना थी जबकि वहीं प्लान बी के मुताबिक, पूरे सीजन का आयोजन मुंबई में हो सकता है। पूरा सीजन में मैचों का आयोजन तीन स्टेडियम वानखेड़े, क्रिकेट क्लब आफ इंडिया और डीवाई पाटिल स्टेडियम में हो सकते हैं। पहले यह खबर आ रही थी कि आइपीएल के 15 वें सत्र का आयोजन 02 अप्रैल से हो सकता है लेकिन अब इसकी शुरुआत 25 मार्च से करने पर भी विचार किया जा रहा है।
इसका कारण डबल-हेडर और डे मैचों की संख्या को कम करना है। दरसल में देश में पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई खिलाड़ी संक्रमित पाए गए थे और आइपीएल के 14 वें सत्र को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था जो बाद में बाकी मैचों का आयोजन यूएई में हुआ था। इस बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने बोर्ड की चिंता बढ़ा दी है। महामारी के कारण साल 2020 में भी इसका आयोजन यूएई में हुआ था।