नई दिल्ली। डाकघर योजनाओं के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बचत (IPPB) खाताधारक अपने घरों से ही से सुकन्या समृद्धि खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इन योजनाओं के प्रीमियम IPPB मोबाइल ऐप के माध्यम से किए जा सकते हैं तथा खाताधारक आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकता है और साथ ही पैसा भी ट्रांसफर कर सकता है। अन्य वित्तीय लेनदेन कर सकता है जिसके लिए उन्हें पहले डाकघर जाना पड़ता था। दरसल में इन योजनाओं को शुरू करने के लिए व्यक्ति को पहले डाकघर जाना पड़ता है, जिसके बाद इन योजनाओं को IPPB खाते या मोबाइल ऐप का उपयोग करके ऑनलाइन प्रबंधित किया जा सकता है।
गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल DakPay डिजिटल भुगतान ऐप लॉन्च किया था जिसका इस्तेमाल डाकघर और IPPB ग्राहक करते हैं। DakPay यूजर्स को इंडिया पोस्ट और IPPB द्वारा प्रदान की जाने वाली डिजिटल वित्तीय और सहायक बैंकिंग सेवाओं से जोड़ता है। DakPay पैसे भेजने, क्यूआर कोड को स्कैन करने और सेवाओं तथा व्यापारियों को डिजिटल रूप से भुगतान करने जैसी सुविधाएं भी देता है। यह इंटरऑपरेबल बैंकिंग सेवाएं भी प्रदान करेगा। निवेशक इस ऐप का उपयोग भुगतान करने के लिए भी कर सकते हैं।