सही समय आने पर लूंगा फैसला: हरभजन सिंह

जलंधर। दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पिछले दिनों क्रिकेट को अलविदा कह दिया। पिछले दिनों वह भारत के पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू से मिले थे जिसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म है। लोग कयास लगा रहे हैं कि वह राजनीति में इंट्री कर सकते हैं। दरसल में उन्होंने इसे लेकर कुछ भी तय नहीं किया है तथा साथ ही कहा है कि वह खेल के साथ जुड़े रहना चाहते हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ से बता करते हुए हरभजन ने कहा कि मुझे सोचना होगा कि मुझे आगे क्या करना है। आज मैं जो कुछ भी हूं, खेल की वजह से हूं।

खेल के साथ बना रहना पसंद करूंगा। मैं खेल से जुड़े रहने के लिए कुछ न कुछ करता रहूंगा। आइपीएल टीमों में से किसी का मेंटर बन सकता हूं, कमेंट्री करता रहूंगा या खेल से जुड़े रहने के लिए कुछ करता रहूंगा लेकिन इस समय राजनीति में कदम रखूंगा या नहीं? यह मुझे नहीं पता। हरभजन सिंह ने आगे कहा कि सही समय आने पर मैं उस पर फैसला लूंगा और देखूंगा कि आगे बढ़ने के लिए मेरे लिए यह सही तरीका है या नहीं। हाला‍ंकि मुझे इस पर निर्णय लेना होगा कि मैं इसमें शामिल होना चाहता हूं या नहीं लंकिन मैं खेल से जुड़ना पसंद करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *