नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों में कारोबारी सत्र के अंतिम दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स पिछले बंद स्तर से गिरकर 61,040 अंक पर खुला और बाद में इसमें 300 अंक की और गिरावट देखी गई। जबकि NTPC, पावर ग्रीड सहित 5 शेयरों में ही तेजी देखी गई। वहीं निफ्टी50 इंडेक्स भी गिरकर 18,185 अंक पर खुला और जिसमें 87 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। तीन आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों को लेकर दिखा निवेशकों का उत्साह कमजोर वृहत आर्थिक आंकड़ों से धीमा पड़ गया।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 85.26 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 61,235.30 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.45 अंक तेजी के साथ 18,257.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में 6.40 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ टाटा स्टील सर्वाधिक फायदे में रही। सन फार्मा, एल एंड टी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड और बजाज फिनसर्व में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। वित्तीय परिणाम आने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस का शेयर 1.05 प्रतिशत चढ़ा। कंपनी का शुद्ध लाभ दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में 12.2 प्रतिशत बढ़कर 9,769 करोड़ रुपये रहा।