नई दिल्ली। भारत बायोटेक ने अपने कोरोना रोधी टीके कोवैक्सीन और कोविशील्ड के लिए नियमित विपणन के लिए औषधि महानियंत्रक से मंजूरी मांगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआइ) की विशेषज्ञ समिति शुक्रवार को कोवैक्सिन और कोविशील्ड के फुल मार्केटिंग अप्रूवल के लिए भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के आवेदनों की समीक्षा करेगी। गौरतलब है कि फिलहाल ये टीके देश में आपातकालीन उपयोग के लिए ही अधिकृत हैं।