नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि इससे भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी को 12 हजार करोड़ रुपये उधार दे सकेगा। कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के कार्यकाल को एक अप्रैल 2022 से अगले तीन साल के लिए बढ़ाने का निर्णय कर दिया गया है। अब इसका कार्यकाल 31 मार्च 2025 तक होगा।