नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आइसीसी टी-20 विश्व कप 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है। टीम इंडिया को सुपर-12 के ग्रुप-बी में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश के साथ रखा गया है। इसमें राउड-1 की दो क्वालीफायर टीमें भी शामिल होंगी। पहला ही मैच चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच रविवार 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। अब टीम इंडिया के कप्तान बदल गए हैं।
कोहली की जगह रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान है। ऐसे में जब दोनों टीमों की भिंड़त होगी तो टीम इंडिया बदला चुकता करना चाहेगी। साथ ही दूसरी बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी। महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने साल 2007 में टूर्नामेंट अपने नाम किया था। तब पहली बार टी-20 विश्व कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था।