नई दिल्ली। आज भारतीय जनता पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय में हुई। मणिपुर चुनाव दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को होने हैं, और इसके परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि मणिपुर में 60 विधानसभा सीटें हैं और इस वक्त राज्य में बीजेपी सत्ता में है। चुनाव आयोग की एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच, भारत के चुनाव आयोग ने शारीरिक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है।
चुनाव आयोग कोविड-19 के मामलों को देखते हुए सख्त रुख अपना रहा है। कोरोना काल में हो रहे विधानसभा चुनाव में आयोग द्वारा कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। जिनमें चुनावी रैलियों से लेकर मतदान तक कोविड प्रोटोकाल निभाना अनिवार्य होगा। चुनाव के बढ़ते प्रचार-प्रसार को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने घर-घर जाकर प्रचार करने वालों की संख्या 5 से बढ़ाकर 10 कर दी है। चुनाव आयोग ने कोविड-19 प्रतिबंधों के साथ खुले स्थानों पर प्रचार के लिए वीडियो वैन की अनुमति दे दी है। गाैरतलब है कि मणिपुर विधान सभा का कार्यकाल 19 मार्च को समाप्त होने वाला है।