नई दिल्ली। 31 जनवरी को संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक 1 फरवरी के बजट से पहले वर्चुअल आयोजित की जा रही है। जोशी ने कहा कि संसद के आगामी बजट सत्र में महत्वपूर्ण मुद्दों और विधायी कार्यों पर चर्चा करने के लिए लोकसभा/राज्य सभा में राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक के लिए, आपको आमंत्रित करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि मैं दोनों सदनों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए आप सभी का सहयोग चाहता हूं।
संसदीय कार्य मंत्री ने आगे कहा कि बैठक 31 जनवरी को दोपहर 3 बजे वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं आपकी भागीदारी के लिए तत्पर रहूंगा और आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया बैठक में भाग लेने के लिए इसे सुविधाजनक बनाएं। गौरतलब है कि 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते संसद के दोनों सदनों की बैठकों का समय अलग-अलग तय किया गया है।
दोनों सदनों में रोज पांच घंटों की कार्यवाही होगी। संसद के पहले भाग का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक चलेगा और 1 फरवरी को बजट लोकसभा में पेश किया जाएगा। दूसरे भाग का बजट सत्र 14 मार्च से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलेगा। संसद का बजट सत्र दो शिफ्ट में काम करेगा।