27 फरवरी से शुरू होगी यूपीएससी की भारतीय वन सेवा परीक्षा….

नई दिल्‍ली। संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा 2021 की विस्तृत तिथियां और कार्यक्रम जारी कर दिया है। भारतीय वन सेवा की 2021 की मुख्य परीक्षा 27 फरवरी, 2022 से शुरू होगी। विस्तृत कार्यक्रम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है।

इस दौरान यूपीएससी की अधिसूचना के अनुसार आईएफएस मुख्य परीक्षा 27 फरवरी से 06 मार्च, 2022 तक होगी। मुख्य परीक्षा दो पालियों सुबह नौ बजे से दोपहर 12.00 बजे और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक में आयोजित होने वाली है।

प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाई कर चुके जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 15 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2021 तक सफलतापूर्वक भरकर जमा कर दिया था और दस्तावेज अपलोड कर दिए थे, वे परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं।

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार यूपीएससी की ओर से भारतीय वन सेवा परीक्षा भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, दिसपुर (गुवाहाटी), हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पोर्ट ब्लेयर और शिमला आदि शहरों में आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *