राजस्थान में स्‍कूल खोलने को लेकर जारी हुआ नया दिशा-निर्देश….

राजस्थान। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को नए कोविड दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश में कक्षा 10-12 के लिए एक फरवरी से और कक्षा 6-9 के लिए 10 फरवरी से स्कूल खुलेंगे। हालांकि नए दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि स्कूल खुलने के बावजूद छात्र-छात्राओं के पास ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प भी बना रहेगा।

इसके अलावा राज्य में बाजार, अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान अब रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं हर रविवार को लागू किया गया जनता कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है। इससे पहले पूरे राजस्थान में कोरोना महामारी को देखते हुए सभी स्तरों पर स्कूल बंद कर दिए गए थे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अभय कुमार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, छात्रों को माता-पिता/अभिभावक की लिखित सहमति के बाद ही अध्ययन के लिए स्कूल परिसर में आने की अनुमति होगी। संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरे राज्य में प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा।

इसके अलावा सभी प्रकार की सभाओं या आयोजनों में मेहमानों की अधिकतम संख्या 100 तक सीमित कर दी गई है। यह नए दिशा-निर्देश 31 जनवरी से प्रभावी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *