उत्तराखंड। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 55 सीटों और उत्तराखंड एवं गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम पांच बजे थम गया। इन क्षेत्रों में प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंकी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ताबड़तोड़ सभाएं कीं। उत्तराखंड और गोवा में आम आदमी पार्टी भी दम-खम से चुनाव लड़ रही है। इस चरण में तीनों राज्यों की कुल 165 सीटों पर 1519 प्रत्याशी मैदान में हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद परिवारवादियों को सपने आने बंद हो गए हैं, क्योंकि उनकी नींद उड़ गई है। यहां चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि इन नेताओं के लिए लोकतंत्र का मंत्र, परिवार का, परिवार द्वारा, परिवार के लिए सरकार है।
राज्य की जनता समझ गई है कि दंगाइयों और माफिया का इलाज भाजपा सरकार ही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने कन्नौज के इत्र को वैश्विक मंच पर पहुंचाया।