नई दिल्ली। इस वर्ष पेश किए गए आम बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधानों को इस क्षेत्र के दिग्गजों ने काफी बेहतर बताया है। उनके अनुसार 68 फीसदी फंड का घरेलू उद्योग के आधुनिकीकरण के लिए आवंटन करने और रक्षा अनुसंधान के लिए सरकारी फंडिंग का प्रावधान करने से देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने में खासी मदद मिलेगी।
देश अपने सशस्त्र बलों को हथियार प्रणालियां उपलब्ध कराने में आत्मनिर्भर बनेगा और रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। रक्षा क्षेत्र के लिए बजटीय प्रावधानों को लेकर अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के अध्यक्ष आशीष राजवंशी ने कहा कि वित्त मंत्री ने रक्षा क्षेत्र में घरेलू उद्योग के लिए पूंजीगत खरीद बजट का 68 फीसदी आवंटन निर्धारित किया है।
यह पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी अधिक है। यह एक स्वागत योग्य कदम है, इससे निवेश आएगा। बता दें कि अडानी समूह ने रक्षा क्षेत्र में कुछ साल पहले प्रवेश किया था और वह देश के रक्षा बलों के लिए कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है।बजट में घरेलू रक्षा उद्योग के लिए राशि आवंटन में बढ़ोतरी का एलान किए जाने से देश के छोटे और मध्यम उद्योग भी खुश हैं।