नई दिल्ली। अपने घर से दूर शहरों में काम की तलाश में आने वाले प्रवासी मजदूरों को अब सरकार रहने की सुविधा देगी। दरअसल प्रवासी मजदूरों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों रहने की अच्छी सुविधा मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार ने बजट 2021 में अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना का ऐलान किया था।
इस योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना-हाउसिंग फॉर ऑल के तहत चलाया जाएगा। प्रवासी मजदूरों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए सरकार ने किफायती रेंटल आवास और कॉम्प्लेक्स योजना की शुरूआत की है।
इन लोगों को मिलेगा लाभ:- अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना का लाभ शहरी प्रवासी, गरीब मजदूरों, फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों, शिक्षण संस्थानों, पर्यटक और छात्र जो अपने घर से दूर किसी अन्य शहर में रह रहे हैं उन्हें मिलेगा। इस योजना के तहत रोजगार के लिए एक राज्यों से दूसरे राज्यों में गए मजदूरों के लिए सस्ता किराए का घर उपलब्ध कराया जाएगा।
योजना में मिलेंगी ये सुविधाएं:- अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना के तहत बनने वाले घरों में सरकार ग्रीन एरिया, खुली जगह, बाउंड्रीवॉल, पानी, बिजली जैसी सुविधाएं देने वाली है। इसके साथ ही घर में बिस्तर,मेज, अलमारी, लॉकर,रसोई, और बाथरूम जैसी सामान्य सुविधा भी दी जाएंगी।