शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरह से लाभदायक है योग….

नई दिल्ली। शरीर को सेहतमंद बनाए रखने के लिए सभी लोगों को नियमित रूप से योग करने की सलाह दी जाती है। योग, शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरह की सेहत के लिए लाभदायक माने जाते हैं। अध्ययनों से पता चलता है कि योग के दैनिक अभ्यास से कई तरह की गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिम को कम किया जा सकता है।

बहुत टाइट कपड़े पहनकर योग करना:- योग करते समय अगर आप भी काफी टाइट कपड़े पहनते हैं तो तुरंत सावधान हो जाएं। योग में तमाम मांसपेशियां संलग्न होती है, कपड़े ज्यादा टाइट होने से मांसपेशिया सही तरीके से फैल नहीं पाती हैं, जिससे योग का पूरा लाभ नहीं मिलता है। इसलिए योग या व्यायाम करते समय हमेशा ढीले कपड़े पहनने चाहिए। ऐसे कपड़े भी पहन सकते हैं, जो फॉर्म-फिटिंग हो या फिर भी बहुत टाइट न हो।

ज्यादा लाभ के लिए लागातार अभ्यास करते रहना:- योग विशेषज्ञों के मुताबिक अक्सर बहुत सारे लोग योग से ज्यादा लाभ पाने के लिए लगातार घंटों तक अभ्यास करते रहते हैं। हालांकि यह आदत नुकसानदायक हो सकती है। अपनी शरीर की क्षमता को समझते हुए योग का चयन करें और उतनी ही देर करें जितना आपका शरीर सहन कर सकता हो। बहुत ज्यादा देर तक योग करने से ज्यादा लाभ मिलने की जगह थकान बढ़ सकती है।

स्ट्रेचिंग और रिलैक्सेशन न करना:- किसी भी योग-व्यायाम के पहले शरीर की अच्छे से स्ट्रेचिंग और व्यायाम खत्म करने के बाद शरीर को पूरा आराम देना आवश्यक होता है। आमतौर पर मांसपेशियां शिथिल अवस्था में होती हैं, ऐसे में अचानक आसनों की शुरुआत कर देने से खिंचाव आने का डर रहता है। इसलिए योग-व्यायाम शुरू करने से पहले शरीर की अच्छी तरह से स्ट्रेचिंग जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *