नई दिल्ली। फिक्सड डिपॉजिट (एफडी) खुलवाने का मन बना रहे हैं तो इस समय आपके पास बेहतर मौका है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी बैंक दोनों ने एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है। यानी अब ग्राहकों को ज्यादा फायदा मिलेगा।
बीते दिनों एसबीआई ने ब्याज दरें बढ़ाई थीं, वहीं अब एचडीएफसी ने भी इनमें वृद्धि की है। HDFC Bank की वेबसाइट पर नई दरों के बारे में पूरी जानकारी मुहैया कराई गई है। इसके अनुसार, बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है।
नई दरें 14 फरवरी से लागू हैं। बैंक ने 1 साल की एफडी की ब्याज दर को 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.9 फीसदी से 5 फीसदी और 3 साल से 5 साल तक 5 बेसिस प्वाइंट से 5.40 फीसदी से बढ़ाकर 5.45 फीसदी कर दिया है।
इससे पहले, जनवरी में बैंक ने 2 साल 1 दिन और 3 साल के बीच टेन्योर के लिए 5.2 फीसदी, 3 साल 1 दिन और 5 साल से 5.4 फीसदी और 5 साल 1 दिन और 10 साल के लिए 5.6 फीसदी कर दिया था।