भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस का सबसे सस्ता फोन….

नई दिल्‍ली। वनप्लस ने अपने सस्ते स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन के साथ OnePlus TV Y1S सीरीज भी लॉन्च हुई है। OnePlus Nord CE 2 5G में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है।

इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। OnePlus Nord CE 2 5G के साथ 65W की सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।OnePlus Nord CE 2 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है।

वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,99 रुपये है। इसके अलावा इसमें 6.43 इंच की 1080×2400 फुल एचडी प्लस फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।

डिस्प्ले के साथ sRGB और डिस्प्ले P3 कलर गोमट का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सर्टिफिकेशन मिला है और इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। OnePlus Nord CE 2 5G में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G68 GPU, 8 जीबी रैम LPDDR4X और 128 जीबी की स्टोरेज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *