‘धमाल 4’ की रिलीज डेट हुई कंफर्म, फिर आपको हंसाने आ रही अजय देवगन एंड टीम

Dhamaal 4: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन एक बार फिर दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने के लिए तैयार हैं. उनकी लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘धमाल’ अब अपनी चौथी किस्त के साथ बड़े पर्दे पर लौट रही है. खास बात यह है कि इस बार फिल्म में वही ओरिजिनल गैंग एक बार फिर नजर आएगा, जिसने पहले तीन भागों में दर्शकों को जमकर हंसाया था. 

रितेश देशमुख, तुषार कपूर और अरशद वारसी की तिकड़ी एक बार फिर अफरा-तफरी और पागलपन से भरी कहानी लेकर आ रही है. फैंस के बीच ‘धमाल 4’ को लेकर पहले से ही जबरदस्त उत्साह बना हुआ था और अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर इस एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.

‘धमाल 4’ कब होगी रिलीज?

पागलपन और अफरा-तफरी के एक और दौर के लिए तैयार हो जाइए. दरअसल मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘धमाल’ अपनी चौथी किस्त के साथ ऑफिशियली वापसी कर रही है. फिल्म निर्माताओं ने इसे त्योहारी सीजन में रिलीज करने की योजना बनाई है और यह 12 जून, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कॉमेडी के दिग्गज निर्देशक इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ओरिजनल कलाकार ही कमबैक कर रहे हैं., साथ ही कुछ  नए कलाकार भी टीम में शामिल हुए हैं.

धमाल 4 स्टार कास्ट

आगामी फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और जावेद जाफरी की जोड़ी फिर से एक साथ नज़र आएगी, जो अपनी बेमिसाल कॉमेडी लिए मशहूर है. इस दमदार कलाकारों की टोली में ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, अंजली आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर और रवि किशन भी शामिल हैं, जो इस पॉपुलर सीरीज में नई एनर्जी और ह्यूमर का तड़का लगाने का वादा करते हैं. इस घोषणा ने पहले ही काफी हलचल मचा दी है, और फैंस इस हंसी से भरपूर सागा के अगले चैप्टर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बॉक्स ऑफिस पर धमाल फ्रेंचाइजी का शानदार सफर

‘धमाल’ फ्रेंचाइजी का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड इसकी लोकप्रियता की साफ तस्वीर पेश करता है. इस सीरीज की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म ‘धमाल’ से हुई थी, और दुनियाभर में करीब 51.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद साल 2011 में रिलीज हुई ‘डबल धमाल’ ने फ्रेंचाइजी की सफलता को आगे बढ़ाया. 

इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 71 करोड़ रुपये का कारोबार किया. साल 2019 में आई ‘टोटल धमाल’ ने तो फ्रेंचाइजी को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया. दुनियाभर में करीब 232.18 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और यह सुपरहिट साबित हुई.

बदलाव की वजह

ईद के मौके पर मार्च 2026 में रणवीर सिंह की धुरंधर 2 और यश की टॉक्सिक भी रिलीज़ की जाएगी कुछ दर्शकों का मनना है कि मेकर्स ने इन फिल्मों से टकराना ठीक नहीं समझा इसलिए इसे आगे बढ़ाया गया है हालांकि मेकर्स ने असल वजह की पुष्टि नहीं की.

इसे भी पढ़ें:-ITI पास युवाओं के लिए खुशखबरी, ट्रेनिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *